नई दिल्ली।
Sisodia’s judicial custody extended again :- शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर झटका देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें:- कोर्ट ने फिर बढ़ा दीं सिसोदिया और के कविता की हिरासत।
बता दें कि आज सोमवार को सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने सीबीआई से जुड़े इस मामले में सुनवाई के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया और सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया। अब इस मसले पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।