नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट मामले ने शुक्रवार को आरोपी विभव कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने विभव कुमार कज जमानत याचिका खारिज कर दी है।
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल के घर से दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया गिरफ्तार।
इस दौरान कोर्ट ने कहा है कि भले ही विभव कुमार सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव रहे हों, लेकिन वह खासे प्रभावी थे और वह केस को प्रभावित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- विभव ने हाईकोर्ट में डाली जमानत याचिका, कस्टडी के लिए मांगा मुआवजा।
बता दें कि विभव कुमार पर बीती 13 मई को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है। दिल्ली की एक अदालत की ओर से बिभव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।