Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News ग्रेनो अथॉरिटी के ‘प्लॉट’ हैं या ‘कुबेर का खजाना’ , मात्र 9 प्लॉट से ही कमा लिए 500 करोड़ से अधिक

ग्रेनो अथॉरिटी के ‘प्लॉट’ हैं या ‘कुबेर का खजाना’ , मात्र 9 प्लॉट से ही कमा लिए 500 करोड़ से अधिक

by Watan Kesari
0 comment

ग्रेटर नोएडा।

Greater Noida Authority Commercial Plot scheme:-  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लॉन्च की गई कमर्शियल प्लॉटों की स्कीम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के लिए कुबेर का खजाना साबित हुई है । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस स्कीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मालामाल बना दिया है।  कमर्शियल प्लाट की स्कीम में महज 9 प्लाट ही 500 करोड़ रूपये से ज्यादा में बिके है। आपको बता दें की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसी साल 2024 फरवरी माह में कमर्शियल प्लॉटों की स्कीम निकाली थी 7 प्राधिकरण ने स्कीम में प्लॉटों का आवंटन ऑनलाइन बिडिंग के जरिये रखा था 7 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस स्कीम में 18 कमर्शियल प्लाट थे जिनमे से सिर्फ 9 प्लॉटों के आवेदन पर प्राधिकरण को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कमर्शियल प्लाट स्कीम में 9 प्लॉटों का आवंटन किया गया है 7 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कमर्शियल प्लाट की स्कीम में प्लाट तय किए गए अपने रिजर्व्ड प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम पर बिके है 7 इस स्कीम में आवंटित किये गए प्लॉट का कुल क्षेत्रफल 47147 स्क्वायर मीटर था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लॉन्च की गई स्कीम बिड़ बुधवार(10 जुलाई 2024) को खोली गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण ने सेक्टर 10 स्थित सी सी 6 का रिज़र्व प्राइस 1,05,89,71,800 तय किया था 7 इस प्लॉट पर पार्थ बिल्डटेक प्रा. लि. नाम की कंपनी ने 1,11,19,20,390 की सबसे ज्यादा बोली लगाकर इस प्लॉट को हासिल कर लिया। सुकादीव इन्फोटेक प्रा. लि. ने 34,89,95,120 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया ।

डेल्टा 2 स्थित एसएलसी 8/जी/5 प्लॉट का प्राधिकरण ने 23,11,22,594 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था। जिसे फास्टेक प्रोजेक्ट प्रा. लि. विद ग्लोबल इन्फ्रा सोल्यूशंस ने 34,20,61,442 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया। डेल्टा 2 स्थित एसएलसी 8/जी/6 का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 23,11,22,594 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था। जिसे बाबा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. ने 29,58,36,922 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया। सेक्टर 12 स्थित सी – 7 स्थित कमर्शियल प्लॉट का प्राधिकरण ने 1,03,89,91,200 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था। जिसे पार्थ बिल्डटेक प्रा. लि. ने 1,08,05,50,848 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया।

ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकारण की इस कमर्शियल स्कीम ने प्राधिकारण का खजाना भर दिया है। इन 9 प्लॉटों की बीडिंग के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण की कुल 5,33,38,58,186 रूपये की कमाई हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups