शामली।
पेट दर्द का उपचार कराने आई महिला के पेट में गांठ होने का दावा कर शामली जिले में थानाभवन के एक अस्पताल में आपरेशन कर दिया गया। आपरेशन के दौरान कटी नस से रक्त का बहाव रोकने को तौलिया रुमाल के आकार का लपेट दिया। पीड़ित का आरोप है कि तौलिया पेट में छोड़कर टांके लगा दिए गए।
ये भी पढ़ें:- नामी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन कर पेट में ही छोड़ दी पट्टियां
दर्द बढ़ने पर आपरेशन के पांच माह बाद पीड़ित महिला को मेरठ स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने महिला के पेट से करीब एक फुट चौड़ा तौलिया निकाला। पीड़ित महिला ने दो डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है। सीएमओ ने बताया है की अभि ममला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।