Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News महिलाओं से केजरीवाल सरकार को दुश्मनी क्यों?-स्वाति मालीवाल ने फोड़ा ‘लेटर बम’

महिलाओं से केजरीवाल सरकार को दुश्मनी क्यों?-स्वाति मालीवाल ने फोड़ा ‘लेटर बम’

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

 Swati Maliwal wrote a letter to CM Kejriwal :- दिल्ली महिला आयोग (DCW) को लेकर इसकी पूर्व चेयरपर्सन व AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक लेटर ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली के  सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे गए इस 4 पेज के लेटर में उन्होंने लिखा है कि 

”मैं यह पत्र इस बात पर ध्यान दिलाने के लिए लिख रही हूं कि जनवरी 2024 में अध्यक्ष पद से मेरे इस्तीफे के बाद से दिल्ली सरकार कैसे व्यवस्थित रूप से डीसीडब्ल्यू को खत्म कर रही है। यह बेहद अफसोसजनक है कि जिन सिस्टम्स को महिलाओं की मदद के लिए मैंने 2015 से कड़ी मेहनत से बनाया था, उनको सरकार नष्ट कर रही है।”

हेल्पलाइन 181 बन्द करना चिंताजनक:

स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि, “जबसे मैंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है, तब से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। पिछले 6 महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई है, बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया गया है, 181 हेल्पलाइन वापिस ले ली गई है और अध्यक्ष और 2 मेम्बर की पोस्ट भरने के लिए कोई काम नहीं किया गया है। दलित मेम्बर की पोस्ट 1.5 साल से ख़ाली पड़ी है। मेरे जाते ही महिला आयोग को फिर से एक कमज़ोर संस्थान बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है ।

महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है? मैंने केजरीवाल जी को पत्र लिखके उनसे जवाब मांगा है। उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा कि दिल्ली में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 टोल फ्री था और 24 घंटे संचालित होता था। जो दिल्ली महिला आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा था। मुसीबत में फंसी महिलाओं को इस पर तत्काल सहायता प्रदान की जाती थी। यह हेल्पलाइन नंबर सरकारी छुट्टियां और त्योहार समेत पूरे साल 24 घंटे काम करती थी। 

दिल्ली महिला आयोग को पिछले 1 साल में 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर 6 लाख 30 हजार से अधिक कॉल प्राप्त हुई थी। जिसके माध्यम से आयोग की 181 हेल्पलाइन पर 93,004 मामले दर्ज किए गए। जिनमें 11 हजार मामले दिल्ली से बाहर के भी थे।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups