प्रतापगढ़।
कहते हैं कि किसी अधिकारी का कार्यकाल कैसा रहा, यह देखना हो तो उसका विदाई समारोह देखो। यह समारोह अधिकारी के कार्यकाल और उसके कार्यो का आईना होता है। कुछ ऐसा ही कार्यकाल रहा प्रतापगढ के एसपी सतपाल अंतिल का । इनका कार्यकाल तो ऐसा शानदार रहा कि आज स्वयं कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भावुक हो गए।
बता दें कि सतपाल अंतिल वर्ष 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी सतपाल अंतिल प्रतापगढ में एसपी के रूप में 13 जुलाई 2021 को प्रतापगढ़ जिले का चार्ज लिया था। एसपी के रूप में इनका जिले में 1079 दिन का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। इस कार्यकाल में उन्होंने प्रतापगढ जिले की जनता से लेकर अपने जवानों का दिल जीत लिया। वर्तमान में इनका स्थानांतरण मुरादाबाद एसएसपी के रूप में हुआ है।
प्रशासनिक सेवा में कुछ समय बाद तबादला होना निश्चित है। एसपी कार्यालय का हर जवान और लिपकीय स्टाफ सहित थाने व चौकियों के प्रभारी व अन्य अधिकारी भी विदाई समारोह में पहुंचे। शहर और जिले के गणमान्य लोगों के साथ ही सूबे के पूर्व मंत्री राजा कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी सतपाल अंतिल को पहुंचकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिले के तमाम मानिंद लोग उपस्थित रहे।