Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News T-20 world cup 2024 :- खुशी में मारे पूरा देश आ गया सड़कों पर, सड़कें खुलवाने के लिए करनी पड़ी पानी की बौछार

T-20 world cup 2024 :- खुशी में मारे पूरा देश आ गया सड़कों पर, सड़कें खुलवाने के लिए करनी पड़ी पानी की बौछार

by Watan Kesari
0 comment

अफगानिस्तान।

T-20 World Cup 2024:- वैसे तो किसी भी शहर या देश में जनता गुस्से और आक्रोश में सड़कों पर उतर चक्का जान करती आई है, लेकिन इस बार टी 20 वर्ल्डकप ने एक देश को ऐसी खुशी दी कि पूरा देश जश्न मनाने सड़कों पर आ गया। हालात ऐसे हो गए कि सड़कें जाम हो गईं। इसके बाद सरकार को भीड़ तितर बितर करने के लिए पानी की बौछार तक करनी पड़ी। 

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। टीम के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लोगों ने खुशी के मारे अफगानिस्तान की सड़कों पर चक्का जाम कर दिया। जिसकी तस्वीरें खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शेयर की गईं।

 सकड़ों पर इस कद्र भीड़ उमड़ी कि आम लोगों के लिए आने-जाने की जगह भी नहीं बची।

फिर मजबूरी में इस भीड़ को हटवाने के लिए अफगानिस्तान सरकार की तरफ से वॉटर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया गया।

बता दें कि मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था और 20 ओवर में सिर्फ 115/5 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन टीम के लिए यही विनिंग टोटल साबित हुआ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश ने कई बार दखल दिया, जिसके चलते उन्हें DLS के तहत 19 ओवर में 114 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया। बांग्लादेश 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups