गोरखपुर।
Congress party’s metropolitan president dies tragically in road accident, family injured :- कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रखर वक्ता पेशे से अघ्यापक आशुतोष तिवारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जिससे कांग्रेस जनों में शोक की लहर है।

आशुतोष तिवारी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ विंध्याचल दर्शन करने गए थे और वहां से वापस लौटते समय 24 – 25 जून की रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच गाजीपुर के मरदह हाइवे पर ट्रक से सड़क दुर्घटना हो गई।जिसमे आशुतोष तिवारी की मौके पर मौत हो गयी।उनकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें बनारस BHU रेफर कर दिया गया है जहां उनकी पत्नि और बच्चों का चल रहा हैं।