Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News सुपर एक्सक्लुसिव: दिल्ली में पीएम की रैली के पास हुई थी दमकल विभाग से बड़ी लापरवाही

सुपर एक्सक्लुसिव: दिल्ली में पीएम की रैली के पास हुई थी दमकल विभाग से बड़ी लापरवाही

by Watan Kesari
0 comment


नई दिल्ली।

Negligence of fire department in Prime Minister’s rally in Delhi :- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (NARENDRA MODI) ने पिछले दिनों चुनावी सभाओं के दौरान देश भर जनसभा और रैलियां की। इस दौरान तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं। इसी क्रम में पीएम दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा में पहुंचे थे। बीती 22 मई को पीएम मोदी जिस वक्त द्वारका (dwarka) में मौजूद थे , उसी वक़्त दिल्ली फायर विभाग (DELHI FIRE DEPARTMENT) की बड़ी लापरवाही सामने आई । लापरवाही भी ऐसी कि किसी अनहोनी के होने पर कुछ भी हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम की रैली के दौरान 4 बजकर 10 मिनट पर द्वारका के सिटी सेंटर मॉल (CITY CENTER MALL) में आग की एक सूचना पर जब दमकल की सहायता के लिए बोला गया,तब पता चला कि सम्बंधित स्टेशन पर कोई भी फायर यूनिट तैयार ही नहीं थी। इतना ही नहीं वाटर बाउसर का भी उपयोग स्टेशन में पम्पिंग के लिए किया जा रहा था। हालांकि पीएम के दौरे के चलते विभाग ने आनन फानन में अन्य स्टेशनो से सम्पर्क कर स्तिथि को संभाला। लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण समय मे , जब प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में मौजूद हों और आग की घटना पर इतनी बड़ी लापरवाही हो तो जवाबदेही भी लाज़मी है। लिहाजा द्वारका फायर स्टेशन के एसटीओ मुकुल भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें बिना किसी कार्रवाई के भविष्य में ऐसा न करने की चेतवनी देकर बक्श दिया गया।
आपको बता दें कि पीएम की रैली के समय प्रत्येक विभाग को पूरी व्यवस्थाओं के साथ अलर्ट मोड पर रखा जाता है। जिससे किसी भी आपात स्तिथि से आसानी से निपटा जा सके ,लेकिन पीएम के कार्यक्रम स्थल के मुख्य फायर स्टेशन की इतनी बड़ी लापवाही पर कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति बताती है कि बात को दबाने की कोशिश की गई या किसी रसूख ने पीएम की सुरक्षा जैसे गम्भीर मामले पर भी लीपापोती कर दी।
क्या बोले अधिकारी:
इस बाबत जब स्टेशन ऑफिसर मुकुल भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उस दिन उनकी ड्यूटी पीएम रैली में थी। और ये उनका विभागीय मामला है। जो भी जवाब देना होगा वो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे देंगे।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups