दौसा/राजस्थान।
वन मंत्री संजय शर्मा ने बुधवार को दौसा में हाईवे पर लकड़ियों से भरी पिकअप पकडी। वन मंत्री संजय शर्मा सुबह अलवर से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर उनकी कार के सामने लकड़ियों से भरी पिकअप जा रही थी। इस पर वन मंत्री ने पिकअप को रुकवाकर ड्राइवर से लकड़ियों के परिवहन के बारे में पूछा। इस पर वह कोई जवाब नहीं दे सका। उससे लकड़ी ले जाने की परमिशन मांगी तो परमिट भी नहीं मिला।
वन मंत्री ने दौसा डीएफओ अजीत उचोई को मौके पर बुलाकर पिकअप की चाबी सौंपी और नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ से कहा कि पेड़ों की अवैध कटाई एवं परिवहन को सख्ती से रोका जाए। वहीं आरा मशीनों की भी नियमित जांच करें। जिले में कहीं भी अवैध आरा मशीनों का संचालन पाया जाए तो सख्त कार्रवाई की जाए।
मंत्री की इस कार्रवाई से वन विभाग में खलबली मच गई। गौरतलब है कि जिले के सिकंदरा, लालसोट, महवा, बांदीकुई, बालाजी, गीजगढ, मोरोली, लांका, सैंथल, दौसा, लवाण में अवैध आरा मशीनें संचालित हो रही हैं। जिले में हरे पड़ों की कटाई व लकड़ियों का अवैध परिवहन हो रहा है। लेकिन मिलीभगत के चलते वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आंखें मूंदे हुए हैं। इस गोरखधंधे की पोल खुद वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने ही खोल दी।