पैरोल से था फरार, गैंग का खास शार्प शूटर
नई दिल्ली।
Sharp shooter of Tillu Tajpuria gang arrested:- दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके से टिल्लू ताजपुरिया गैंग के एक कथित शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। इसका नाम सुमित उर्फ झुमका बताया जा रहा है। कंझावला पुलिस थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में वह सुमित आरोपी था। सुमित हत्या के एक मामले में जेल में बंद था । कुछ समय पहले वो पैरोल पर बाद आया था। इसी दौरान उसका एक और घटना में नाम सामने आया और सुमित फरार हो गया।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया कि रोहिणी पुलिस के विशेष दल के साथ एक छोटी सी मुठभेड़ के बाद सुमित को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के अलीपुर इलाके में 22 अप्रैल 2024 की दोपहर बाइक सवार गैंगस्टर्स ने टेंपो चलाने वाले नरेंद्र मलिक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी। गोलीबारी में घटना में उसके साथ काम करने वाले तरुण यादव के पैर में भी तीन गोलियां लगी थीं। मृतक नरेंद्र मलिक अलीपुर थाने का घोषित बदमाश था और गोगी गैंग से सदस्य था।
इस मामले में रोहिणी पुलिस ने टिल्लू गैंग के दो शार्प शूटर सहित तीन बदमाश गिरफ्तार किए थे। जिनकी पहचान गांव लाठ, सोनीपत हरियाणा निवासी विशाल, गांव बौंदकलां चरखी दादरी निवासी भरत कुमार और अलीपुर निवासी हैप्पी के रूप में हुई थी। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अपने चार साथियों सुमित उर्फ झुमका, सागर, नीरज और भरत के साथ मिलकर नरेंद्र और तरुण यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। दिल्ली पुलिस उसके बाद से ही सुमित उर्फ झुमका की तलाश कर रही थी।