Monday, March 17, 2025
Home Breaking-News दिल्ली में मर्डर के बाद विदेश में बैठा गैंगस्टर बोला – भाऊ गैंग सिंस 2020, “14 के बदले 40 घाल दी है गिनती कर लियो।”

दिल्ली में मर्डर के बाद विदेश में बैठा गैंगस्टर बोला – भाऊ गैंग सिंस 2020, “14 के बदले 40 घाल दी है गिनती कर लियो।”

by Watan Kesari
0 comment

राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स की मौत -हिमांशु भाऊ ने ली ज़िम्मेदारी

नई दिल्ली।

Rajouri Garden Burger King Firing :- दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम ‘बर्गर किंग’ (BURGER KING) रेस्टोरेंट में तीन अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर कम से कम 10 से 15 राउंड फायर किए गए। इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ (HIMANSU BHAU) और उसके भाई नवीन बाली (NAVEEN BALI) ने ली है।

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हम पीड़ित की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर जानकारी जुटाने और सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है। 

हिमांशु भाऊ ने ली ज़िम्मेदारी:

हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “आज राजौरी गार्डन दिल्ली में जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं हिमांशु भाऊ और मेरा भाई नवीन बाली लेते हैं। हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज हुआ है और जो भी बाकी है, सब का नंबर आने वाला है। राम-राम सारे भाईया न, नीरज बवाना गैंग, काला खरमपुर गैंग, नीरज फरीदपुर गैंग (अजीत कालिया, देवीलाल पृथला)। भाऊ गैंग सिंस 2020, 14 के बदले 40 घाल दी है गिनती कर लियो।”

कौन है हिमांशु भाऊ?

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है। साल 2023 में इंटरपोट ने हिमांशु भाऊ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर कई केस दर्ज हैं। साथ ही ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा कथित तौर पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है। उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली है। हिमांशु भाऊ और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के 18 ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हिमांशु भाऊ पर 10 केस रोहतक जिले में दर्ज हैं, 7 केस झज्जर जिले में दर्ज हैं तो वहीं एक केस उत्तरी दिल्ली में दर्ज है। हरियाणा पुलिस ने हिमांशु भाऊ  लगभग डेढ़ लाख का इनाम घोषित कर रखा है। वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से उस पर एक लाख का इनाम घोषित है। हिमांशु भाऊ की उम्र अभी सिर्फ 22 साल है। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups