Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News The face of Delhi countryside will change by August, LG gave orders: अगस्त तक बदल जाएगी दिल्ली देहात की सूरत, एलजी ने दिए आदेश

The face of Delhi countryside will change by August, LG gave orders: अगस्त तक बदल जाएगी दिल्ली देहात की सूरत, एलजी ने दिए आदेश

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

अब बहुत जल्द दिल्ली देहात की तस्वीर बदलने वाली है। दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना (LG V K Saxena) ने ग्रामोदय अभियान के तहत 364.38 करोड़ की लागत से चल रहीं 416 परियोजनाओं को अगस्त तक पूरा करने के आदेश दिए हैं। एलजी ने इन परियोजनाओं  की प्रगति की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली देहात के विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए डीडीए(DDA), एमसीडी(MCD), सिंचाई एवं फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट, पीडब्ल्यूडी(PWD) समेत अन्य एजेंसियों को इन परियोजनाओं पर निगरानी रखने का कहा।

ठेकेदारों को देनी होगी 5 साल की गारंटी:

बैठक में उपराज्यपाल ने कहा कि ठेकेदारों को उनके द्वारा किए जा रहे काम की पांच साल की वारंटी देनी होगी। वहीं ठेकेदारों की ईएमडी एक बार में वापस नहीं की जाएगी, बल्कि उनके द्वारा निष्पादित कार्य की गुणवत्ता के आधार पर प्रति वर्ष 20 प्रतिशत की दर से जारी होगी। उन्होंने जिला अधिकारी से परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने, कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जांचने, चल रही परियोजनाओं को वेब पोर्टल पर सूचीबद्ध करने, प्रगति रिपोर्ट के साथ वास्तविक तस्वीरें वीडियो उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। 

हफ्ते भर में जारी हो जाएगा पूरा फंड:

बता दें कि एलजी के आदेश पर जिलाधिकारियों के साथ डीडीए, एमसीडी, जल बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनवरी में दो बार विभिन्न गांवों का दौरा किया था। जहां रात गुजार कर देहात की समस्याओं को जाना था। इनमें ज्यादातर कार्य सामुदायिक केंद्रों, ग्राम चौपाल, श्मशान घाट, पंचायत घर, खेल इंफ्रा, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और श्मशान घाटों का जीर्णोद्धार आदि पर होने थे। जिसके लिए 416 परियोजनाओं को 418.11 करोड रुपए की लागत आंकी गई थी।  इनमें से 237.70 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जबकि बाकी के 144.41 रुपये सप्ताह भर के भीतर जारी हो जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups