नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (SWATI MALIWAL) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। स्वाति ने इंडी(INDIA) गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर चिट्ठी को सार्वजनिक करते हुए लिखा है कि पिछले 18 सालों से मैंने जमीन पर काम किया है और नौ सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की।
आगे लिखा कि बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके हुए। महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मुकाम पर खड़ा किया। लेकिन बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हरण किया गया है। आज इस विषय पर मैंने इंडी गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।
आपको बता दें कि स्वाति ने बीती 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(ARVIND KEJRIWAL) के आवास पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद से केजरीवाल के पीए विभव कुमार न्यायिक हिरासत में हैं।