नई दिल्ली।
दिल्ली की जनता इन दिनों ज़बरदस्त जलसंकट से जूझ रही है,ऊपर से भीषण गर्मी। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप में मशगूल है। हरियाणा , हिमाचल सब दिल्ली की प्यास बुझाने की जुगत में हैं। सुप्रीम कोर्ट स्वयं चिंतित है। लेकिन कुछ नेता अभी भी पसीज नहीं रहे। उनका रवैय्या जनता के प्रति उदासीन है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के बवाना में देखने को मिला,जब जनता आम आदमी पार्टी के विधायक जयभगवान उपकार के पास पानी की समस्या लेकर गई,तब विधायक जी ने समस्या सुनने की बजाय लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि विधायक ने कहा पता है न मेरे बारे में ,,जितने हो ,उससे ज्यादा अभी इकट्ठा कर दूंगा और सबको ठंडा कर दूंगा।
इसके बाद लोगों ने केजरीवाल के विरोध में नारेबाजी भी की । अब इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी भुनाने में जुट गई है। बीजेपी दिल्ली के सोशल मीडिया एकाउंट पर इसे पोस्ट कर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।