जयपुर।
राजस्थान के सियासी गलियारों से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां प्रदेश के एक बीजेपी नेता ने अपने इलाके में बकरियां चोरी होने पर पुलिस को काम पर लगा दिया। दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े उपेन यादव ने अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति की 23 बकरी और 3 बकरे चोरी होने पर पुलिस अधिकारियों से मदद मांगी है, साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर मामला भी दर्ज करवाया।
इस मामले में जब पुलिस की ओर से जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो राजस्थान के बीजेपी नेता उपेन यादव ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस बकरियों को ढूंढऩे में जुट गई है। हालांकि पुलिस अभी तक बकरियों का पता नहीं लगा पाई है।
शाहपुरा के जिस्यावाली ढाणी के पीडि़त कैलाश गुर्जर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पीडि़त ने बताया कि बीते 2 जून को उसके पिता जगदीश प्रसाद सभी बकरियों को चरा कर देर शाम बकरियों को वापस बाड़े में बंद कर दिया। लेकिन देर रात अचानक 3 बड़े बकरे और 23 बकरियां चोरी हो गई। बीजेपी नेता उपेन यादव ने जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार से इस मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बकरियों की तलाश में जुट गई है।
नेता जी की शिकायत पर बकरियों की तलाश में जुटी पुलिस
170