नई दिल्ली।
पिछले काफी समय से जलसंकट से जूझ रही दिल्ली की प्यास बुझाने का ज़िम्मा अब दिल्ली पुलिस ने संभाल लिया है। दिल्ली के हिस्से का एक भी बूंद पानी अब टैंकर माफिया के हाथ नहीं लगने पाएगा। तमाम सियासी उठापटक के बाद अब दिल्ली के एलजी के आदेश पुलिस सक्रिय हो गई है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से पानी को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने हैं। इस बीच खबर सामने आई थी कि मुनक नहर से टैंकर माफिया पानी चोरी कर दिल्ली सरकार को चूना लगा रहे हैं।
इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने मुनक नहर की पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। अब मुनक से पानी की चोरी आसान नहीं होगा। ऐसा करने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। दिल्ली पुलिस ने मुनक नहर के पास बड़ा बंदोबस्त लगाया है और वहां पर दिल्ली पुलिस लगातार मुनादी भी करवा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर किसी को मुनक नहर से पानी चोरी करते हुए पाया गया तो पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी।