नई दिल्ली।
दिल्ली के 15 म्यूजियम को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल से हड़कम्प मच गया। धमकी में रेल म्यूजियम सहित कई बड़े म्यूजियम के नाम शामिल हैं। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी एलर्ट हुए और बम निरोधक दस्ते की पूरी टीम के साथ तलाशी अभियान चालू किया।
हालांकि इस सर्च ऑपेरेशन में पुलिस को कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने मेल को फर्जी बताया है और जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पिछले कुछ समय में दिल्ली में कई बार ऐसी धमकी मिल चुकी हैं,जिनमें स्कूलों ,अस्पतालों और एयरपोर्ट तक को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पिछली सभी धमकी भी फर्जी पाई गई थीं।