वतन केसरी डेस्क।
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। ये फैसला 1 अप्रैल 2024 से ही लागू माना जाएगा। इस बाबत राज्य वित्त विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इन्हें मिलेगी ये सुविधा:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी बी आनंद बोस के फैसले के बाद राज्य सरकार और सरकारी कर्मचारियों, सरकार द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारियों, सरकार के अधीन पंचायतों और पंचायत कर्मियों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, स्थानीय बोर्डों और रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्राप्तकर्ताओं और उनके परिवारों को यह सुविधा मिलेगी।
दिसंबर में किया था ऐलान:
बता दें कि, पिछले साल 21 दिसंबर को सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी डीए बढ़ाने की घोषणा की थी।
ज्ञात जो कि हाल ही बनी नई सिक्किम सरकार ने 1 जुलाई 2023 से अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी की है।