मुंबई।
मुम्बई एयरपोर्ट पर उस वक़्त एक बड़ा हादसा होते होते बचा,जब एक ही रनवे पर दो विमान एक साथ आ गए। घटना पर DGCA ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सम्बंधित ATC कर्मचारियों को निलंबित किया है।
ख़बर है कि मुंबई एयरपोर्ट के एक रनवे से इंदौर से रहे इंडिगो के एक विमान ने उतरने की कोशिश की, जबकि एयर इंडिया का एक विमान उसी रनवे से उड़ान भर रहा था। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 8 जून की है।
DGCA सख़्त:
इस बीच डीजीसीए ने मामले सख्त कार्रवाई करते हुए मुंबई हवाई अड्डे पर हुई घटना में शामिल एटीसी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।