ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में रह रही सीमा हैदर कानूनी शिकंजे में फं स गई है। यह वही सीमा हैदर है जो पाकिस्तान से भागकर ग्रेटर नोएडा में आ गई थी। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ सीमा हैदर ने शादी भी कर रखी है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की भाभी बन चुकी सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने सीमा हैदर को अलग.अलग अदालतों में घसीट लिया है। सीमा हैदर को उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने ग्रेटर नोएडा से लेकर गाजियाबाद की कोर्ट तक कई जगह उलझा रखा है।
अब गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत की अदालत में सीमा हैदर के विरूद्ध मामला दायर कर दिया है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा की पुलिस को भी पार्टी बनाया गया है। हैदर के वकील मोमिन मलिक ने पानीपत की जिला कोर्ट में केस दायर किया है। इसमें सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा के थाना प्रभारी के साथ यू.ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को भी पार्टी बनाया है। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किया है। इनको दो जुलाई को पेश होना होगा।
एडवोकेट मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर ने गुलाम हैदर को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है। उन्होंने बताया, कोई भी विदेशी व्यक्ति भारत सरकार से अनुमति लिए बिना कोई फि ल्म या रील नहीं बना सकता। सीमा हैदर ने इस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ ार्म पर फि ल्म और रील बनाई हैं। वह उनको और देश के लोगों को भी उल्टा सीधा बोल रही हैं। उन्होंने इस मामले में सिविल जज हिमानी गिल की कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा के थाना प्रभारी यू.ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को पार्टी नोटिस जारी किया है।