Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News मतदान के दौरान हुआ बवाल, यहां भीड़ ने EVM लूटकर तालाब में फेंकीं

मतदान के दौरान हुआ बवाल, यहां भीड़ ने EVM लूटकर तालाब में फेंकीं

by Watan Kesari
0 comment

पश्चिम बंगाल।

 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। देश भर के विभिन्न केंद्रों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना के कुलतली बवाल की घटना सामने आई है। जहां भीड़ ने EVM मशीन ही उठाकर तालाब में फेंक दी। वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बताया जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के कारण मतदाताओं को पुलिस ने पोलिंग बूथ में जाने से रोक दिया। उसके बाद भीड़ अचानक उग्र हो गई और मतदान केंद्र में घुस गई।  उन्होंने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल से लैस EVM को जबरन ले जाकर तालाब में फेंक दिया। उसमें बाद पुलिस ने काफी मुश्किल से भीड़ को तितर बितर कर हालात काबू किए।

हुई FIR, आए नए EVM:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (पश्चिम बंगाल) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर जानकारी देते हुए कहा कि सुबह  6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में  बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और दस्तावेज लूट लिए गए। 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया। उन्होंने जानकारी दी कि अधिकारी द्वारा FIR दर्ज की गई और कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बाकी सभी छह बूथों में बिना किसी बाधा के मतदान कराए जा रहे हैं और सेक्टर अधिकारी को नए कागजात और EVM दिलाए जा रहे हैं। 

और भी स्थानों पर हिंसा:

बताया जा रहा है कि जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में भी तनाव बढ़ा है। आज सुबह भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमलें के आरोप लगने के बाद यहां हिंसा बढ़ गई। जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में आईएसएफ के कई लोग घायल हो गए हैं। 

बंगाल की 9 सीटों पर हो रहा मतदान: 

बता दें कि सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीट मतदान हो रहे हैं। इन 9 सीटों में  बशीरहाट, जयनगर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, दमदम, बारासात, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट शामिल है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups