घंटों आग से जूझती रहीं दमकल की 35 गाड़ियां
गुरुग्राम।
गुरुग्राम के मानेसर में एक बहुमंजिला कपड़ा फैक्टरी में गुरुवार देर शाम आग लग गई। आईएमटी मानेसर के सेक्टर-8 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री बिल्डिंग में लगी ये आग इतनी भयंकर तरीके से लगी कि देखते देखते बिल्डिंग की कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर विभाग की टीम पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। तब तक आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि दमकल की लगभग 35 गाड़ियों ने 4 घंटे से अधिक मशक्कत करके स्थिति पर काबू पाया।
बोले फायर अधिकारी:
फायर विभाग के अधिकारी रमेश सैनी के अनुसार इस कपड़े की कंपनी में कच्चा और पक्का माल काफी मात्रा में था और इसी कारण आग ज्यादा फैलती चली गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आशंका जताई जा रही है कि आजकल गर्मी ज्यादा है इसी कारण कंपनियों में मशीन गर्म हो जाती है जिस कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना ज्यादा जताई जा रही है।