नई दिल्ली।
एक तो चिलचिलाती गर्मी और ऐसे में पीने के पानी की किल्लत। दिल्ली वालों के लिए तो गर्मी में बड़ा संकट खड़ा हो गया है। टैंकरों से आपूर्ति धीरे धीरे सरकार के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है। सरकार भी चिंता में पड़ गई है। आनन फानन में दिल्ली में सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने पानी संकट को लेकर आपात बैठक बुलाई है।
12 बजे की इस बैठक की अध्यक्षता आतिशी और सौरभ भारद्वाज करेंगे। इस बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
इन इलाकों में जल संकट:
दिल्ली में जिन इलाकों में पानी संकट है, उनमें रोहिणी, बेगमपुर, इंद्र एन्क्लेव, रोहिणी सेक्टर-24 स्थित पाकेट-8, 16, 12, 11 व 18, बेगम विहार, बेगमपुर, बेगमपुर गांव, राजीव नगर, कैलाश विहार, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी व जहांगीरपुरी, न्यू माडर्न शाहदरा, न्यू अशोक नगर, चिल्ला गांव, मध्य दिल्ली के सराय रोहिल्ला, मानकपुरा, डोलीवालान, प्रभात रोड, रैगरपुरा, बीडनपुरा, देव नगर, बापा नगर, नाइवालान, बलजीत नगर, रणजीत नगर, दक्षिणी पटेल नगर, ईस्ट पटेल नगर ,ओखला के फेज-2 में संजय कालोनी, संगम विहार, देवली और बाहरी दिल्ली के नजफगढ़, उत्तम नगर, द्वारका, ककरोला आदि इलाकों में पानी की किल्लत है।