अखनूर।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में फिलहाल 22 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। ये सभी हाथरस (उत्तर प्रदेश) के बताए जा रहे हैं। जबकि 69 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की ख़बर मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव दल के सदस्य पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही थी। सामने से अचानक एक कार आ जाने से अचानक बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर प्रशासन के समस्त अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।