नोएडा।
नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में बकायेदार बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को 12 बिल्डर की साइट पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बकायेदार बिल्डरों में हडक़ंप मच गया है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने नोएडा में बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंगलवार से नोएडा के बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है।
इन पर होगी कार्रवाई:
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सेक्टर 121 के रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर.137 के एमजी रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 50 में टीजीबी इंफ्र ास्ट्रक्चर, सेक्टर 72 में सिविक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 61 में मनीषा प्रोजेक्ट, सेक्टर 110 में आइवीआर प्रोजेक्ट, सेक्टर 178 में ऐसोटेक बिल्डर्स, सेक्टर 44 में ऐसोटेक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड तथा सेक्टर 120 में आरसी रेजीडैंसी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण सभी बिल्डर के प्रोजेक्ट पर संपत्ति जब्त करने का नोटिस करने के बाद इनके खिलाफ संपत्ति जब्त की कार्रवाई करेंगी।
लापरवाही ले डूबी :
आपको बता दें कि अमिताभ कांत कमेटी की सिफ ारिश के बाद नोएडा के इन बिल्डर्स ने नोएडा प्राधिकरण में 25 फ ीसदी धनराशि जमा नहीं कराई थी। और न ही अपनी सहमति दी। इसके अलावा जिन बिल्डर पर कार्रवाई हो रही है वह बिल्डर अपनी सहमति देने के लिए प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए। जिसके कारण सैकड़ों बायर्स की रजिस्ट्री अटकी पड़ी हुई है। अब प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर चुका है।