Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News Super Exclusive-दिल्ली में केवल 196 नर्सिंग होम्स और अस्पतालों के पास ही फायर एनओसी

Super Exclusive-दिल्ली में केवल 196 नर्सिंग होम्स और अस्पतालों के पास ही फायर एनओसी

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

 दिल्ली में सैकड़ों छोटे-बड़े प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल बिना फायर एनओसी के चल रहे हैं। सिर्फ 196 नर्सिंग होम और अस्पतालों के पास दमकल विभाग की एनओसी है। विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में शनिवार को हुए अग्निकांड के बाद अस्पतालों की जानकारी हासिल करने पर यह खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, अधिकतर नर्सिंग होम चोरी-छिपे चल रहे हैं। दावा है कि इन नर्सिंग होम्स पर संबंधित प्रशासन ने कभी एक्शन भी नहीं लिया।

सूत्रों के अनुसार, कई अस्पताल अनधिकृत रिहायशी इलाकों में बने हुए हैं। यह दमकल विभाग के मानकों को पूरा नहीं करते। एक भी मानक कम होता है, तो उस परिसर को आग से सुरक्षित नहीं माना जाता। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, अभी 196 बड़े नर्सिंग होम और अस्पतालों को ही दमकल विभाग की ओर से एनओसी मिली हुई है। दिल्ली सरकार के 2022-23 के सर्वे के अनुसार, दिल्ली में 1068 अस्पताल और नर्सिंग होम हैं। इनमें से 68 सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें कुछ दिल्ली सरकार और एमसीडी के हैं। बाकी सब प्राइवेट हैं।

दमकल विभाग के अनुसार, 2010 के बाद बने प्राइवेट अस्पतालों को बगैर विभाग की एनओसी के मान्यता नहीं दी जा सकती। सरकारी अस्पतालों की कुछ यूनिट या ब्लॉक को छोड़कर सभी के पास फायर एनओसी है। बिल्डिंग के जिन हिस्सों या यूनिट में कमी है, उसके लिए दमकल विभाग की तरफ से तय समय में मानक पूरे करने निर्देश जारी दिए जाते हैं।

क्या हैं नियम?

नर्सिंग होम और अस्पतालों में दो रास्ते हों। दोनों रास्तों की सीढ़ियों की चौड़ाई 1.5 मीटर होनी चाहिए। अगर अस्पताल की बिल्डिंग की हाइट 9 मीटर से कम है तो उसे एनओसी की कोई जरूरत नहीं है। बिना एनओसी वाले अस्पतालों में इतनी व्यवस्था होनी चाहिए कि शुरुआती आग लगते ही उसे बुझाया जा सके। आग बुझाने के सिलिंडर, स्प्रिंकलर, धुएं की पहचान और धुआं निकालने वाले सिस्टम के साथ अलार्म लगे होने चाहिए।

पहले भी अस्पतालों में लग चुकी है आग

9 जून, 2023: जनकपुरी की वैशाली कॉलोनी में एक न्‍यू बॉर्न बेबी अस्पताल में आग लगी। अस्पताल में एडमिट 20 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था।

7 अगस्त, 2023: एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड में आग लगने के बाद सभी मरीजों को इमरजेंसी वॉर्ड से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था।

11 अगस्त, 2023: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी डिपार्टमेंट में आग लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी।

31 दिसंबर, 2023: रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल की पांचवीं मंजिल के यूरोलॉजी विभाग में आग लग गई। एक घंटे में आग पर काबू पाया था।

ये भी पढ़ें:- बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 नवजातों की मौत

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups