नई दिल्ली।
दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम की सूचना होने से हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते हडकम्प मच गया। जिसके बाद फ्लाइट को रन-वे पर रोका गया और सबसे पहले फ्लाइट से सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा:
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि दिल्ली से बनारस जा रही फ्लाइट में आज सुबह 5.35 बजे बम होने की जानकारी मिली थी। जानकरी मिलने के तुरंत बाद ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची। अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला। यात्रियों को इमरजेंसी दरवाजे से उतार दिया गया । मौके पर इस समय फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता मौजूद है।

बाथरूम के टिश्यू पर लिखा था ‘बम’:
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया था। जिसे बाद में फर्जी पाया गया है।