नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार छठे चरण का मतदान शुरू जो चुका है। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोटर्स के नाम एक संदेश पोस्ट किया।

उन्होंने एक्स पर सुबह किए पोस्ट में कहा, “लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।”
कई दिग्गजों ने सुबह किया मतदान:
मतदान शुरू होते ही लोगों का क्रेज देकह जा सकता था। अधिकांश बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा सकती थीं। अब इसे भले ही गर्मी का प्रभाव कहिए या जागरूकता , लेकिन छठे चरण के मतदान की भी अच्छी खासी शुरुआत देखने को मिली। इस दौरान तमाम सियासी दिग्गजों ने भी मतदान कर अपने अपने क्षेत्र के सन्देश दिया।
खट्टर का दावा- BJP बनाएगी इस लोकसभा चुनाव में नए रिकॉर्ड

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में सुबह सबसे पहले वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद मीडिया को बताया, “हम वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएंगे।
पत्नी के साथ हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट:

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने शनिवार सुबह दिल्ली में वोट डाला। मतदान के बाद पत्रकारों को अंगुली पर वोटिंग के दौरान लगाई जाने वाली स्याही दिखाते हुए दोनों ने तस्वीरे भी खिंचवाईं।
सीएम सैनी बोले- हरियाणा में खिलेंगे 11 फूल:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को मतदान के बाद पत्रकारों से कहा कि आज हर व्यक्ति पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेम करता है। वह उनकी नीतियों से प्रेम करता है और उनके नेतृत्व में बीजेपी हरियाणा की सभी सीटें जीतने जा रही है। वह 11 कमल के फूल (10 लोकसभा सीटें और एक करनाल की विधानसभा सीट) खिलाने जा रहे हैं।
मतदान से पहले बांसुरी पहुंची मंदिर:

बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी और दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज छठे चरण के मतदान से ऐन पहले मंदिर पहुंची। शनिवार (25 मई, 2024) की सुबह उन्होंने मंदिर में जाकर मत्था टेका और जीत का आशीर्वाद लिया।
जगन्नाथ पुरी मंदिर पहुंचे संबित पात्रा:

उधर उड़ीसा में पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा मतदान से पहले भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे और दर्शन किया। बता दें कि श्री प्रभु को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रचार के दौरान पात्रा को विरोध झेलना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ अपने बयान पर माफी मांगी ,बल्कि 3 दिन का उपवास रखकर प्रायश्चित भी किया था।