Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News गुजरात का ब्लैक सैटर डे- राजकोट में गेमिंग जोन अग्निकांड में 20 बच्चों सहित 27 लोगों की मौत

गुजरात का ब्लैक सैटर डे- राजकोट में गेमिंग जोन अग्निकांड में 20 बच्चों सहित 27 लोगों की मौत

by Watan Kesari
0 comment

राष्ट्रपति और पीएम  मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

नई दिल्ली,(वतन केसरी डेस्क)।

25 मई दिन शनिवार ,  गुजरात के लिए एक काला और कभी न भूलने वाला दिन साबित हुआ। भविष्य में ये दिन जब भी याद आएगा ,लोगों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इतनी वीभत्स घटना कि पत्थर का भी दिल पिघल जाए। गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में लगी आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि अभी तक 27 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है, जिनमें 20 तो केवल बच्चे ही बताए जा रहे हैं। अभी लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। घटना पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री आदि ने गहरा दुःख जताया है। 

  ये अग्निकांड राजकोट जिले के कालावड में शनिवार शाम सयाजी होटल के पीछे बने टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में हुआ। गेमिंग जोन में जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीकेंड पर कई परिवार अपने बच्चों के साथ मॉल के गेम जोन में पहुंचे थे। आग ने पलक झपकते ही इतना भयानक रूप ले लिया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। वहीं, पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि गेमिंग जोन में अचानक आग लगी और फिर अफरा-तफरी मच गई। बताया ज रहा है कि पांच किलोमीटर की दूरी तक धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार आग और धुएं के बीच अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन की मानें तो इस हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मृतकों के शव बुरी तरह झुलस चुकी है, शवों की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय गेमिंग जोन में कितने लोग मौजूद थे।

क्या बोली पुलिस: 

राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई और कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। उन्होंने कहा, “मैं आग लगने के पीछे के कारण अभी नहीं बता सकता। यह जांच का विषय है। बचाव अभियान जारी है और कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं हैं। हम दमकल अधिकारियों से बात करेंगे कि और क्या मदद की जानी चाहिए।

अग्निशमन विभाग भी करेगा जांच:

अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद हम जोन के अंदर हताहतों की सही संख्या का पता लगाने में सक्षम होंगे। हम आग के कारण की भी जांच करेंगे। हवा के वेग के कारण अस्थायी संरचना ढह गया और हमें अग्निशमन अभियान चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने के लिए एक संदेश जारी किया गया है।

राजकोट के सारे गेमिंग जोन बंद:

राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने बताया कि हमें लगभग 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। यहां टीआरपी गेमिंग ज़ोन में जो अस्थायी संरचना थी वह ध्वस्त हो गई। आग पर 2 घंटे पहले काबू पा लिया गया है, मलबा निकाला जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे के बाद राजकोट के सारे गेमिंग जोन को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी:

राजकोट प्रशासन ने हताहत लोगों के परिजनों की सहायता के लिए फोन नंबर भी जारी किए हैं। प्रशासन ने कहा कि गेम जोन में आग लगने की घटना के संबंध में पूछताछ के लिए सिविल अस्पताल आने वाले लोगों से अनुरोध है कि यदि उन्हें किसी भी जानकारी की आवश्यकता हो तो फोन नंबर +917698983267 और +919978913796 पर संपर्क करें।

सीएम ने दिए विशेष निर्देश:

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

राष्ट्रपति ने जताया दुःख:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राजकोट हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे राजकोट, गुजरात में एक गेमिंग जोन में आग लगने की घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने छोटे बच्चों सहित अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’

पीएम मोदी ने जताया दुख:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट आग पर दुख जताते हुए एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।’

वहीं एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा, ‘राजकोट में आग की घटना से हम सभी दुखी हैं। थोड़ी देर पहले मेरी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात हुई। उन्होंने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया।’

गृहमंत्री ने भी जताया दुःख:

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है। इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर जानकारी ली है। प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है। इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups