नई दिल्ली।
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिलशाद गार्डन में जनसभा करने के बाद मंगोलपुरी में संवाद कार्यक्रम में जाने के लिए मेट्रो में सफर किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से चुनाव के संबंध में बात कर समस्याएं सुनीं। उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने मेट्रो में सफर कर समस्याएं सुनीं। राहुल ने महिलाओं से कहा कि आज पिछड़ों, आदिवासी, दलितों, अल्पसंख्यकों की बात तो हर जगह होती है, लेकिन महिलाओं की बात कोई नही करता। वे आपकी बात, आपके साथ व आपके बारे में चर्चा करने आए हैं।
यह दौर ऐसा है कि जब महिला और पुरुष खेत, मजदूरी, कंपनी, कॉल सेंटर, अन्य क्षेत्रों में काम करते हैं। बड़े शहरों में कंपनी में महिला और पुरुषों को पैसे की कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन दोनों काम करके जब शाम को घर आते हैं तो महिलाओं की दूसरी शिफ्ट शुरू हो जाती है।

इस दौरान खाना बनाना, बच्चों की देखभाल करना, परिवार के भविष्य के बारे में सोचते हुए पैसे बचाती हैं। इसके मद्देनजर कांग्रेस महिलाओं के लिए आठ घंटे अतिरिक्त काम करने के लिए महालक्ष्मी योजना लेकर आएगी।