नई दिल्ली।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। ये बयान केजरीवाल ने दिल्ली में योगी की सभा के ठीक अगले दिन देकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
मंगलवार को केजरीवाल ने कहा कि कल योगी जी ने भी दिल्ली में आकर मुझे गालियां दी। मैं उनसे कह दूं कि गृह मंत्री अमित शाह आपको यूपी के सीएम पद से हटाना चाहते हैं। आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में ही हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी लड़ाई आपके अपने लोगों के साथ है। आपको हटाने की तैयारी है। मुझे गाली देने से क्या होगा।
अमित शाह पर भी साधा निशाना:
केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी के समर्थक पाकिस्तानी हैं, यह कहना दिल्ली और देश की जनता को अपमानित करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें देकर सरकार बनाई है, क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी को 14 प्रतिशत वोट मिला था, क्या गुजरात के लोग पाकिस्तानी हैं। उन्होंने कहा कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं, केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं आने वाली।
4 जून को लेकर बड़ा दावा:
इसके अलावा केजरीवाल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण संपन्न हो चुका है। चूंकि चुनाव हो रहे हैं और हम 4 जून के करीब हैं, मैं कह सकता हूं कि बीजेपी हार जाएगी। सर्वेक्षण के अनुसार इण्डिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं।