प्रतापगढ़/लखनऊ।
यूपी की सियासत हो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सुर्खियों में न हों , ऐसा विरले ही देखने को मिलता है। पिछले दिनों राजा भैया अमित शाह से मुलाकात और सपा या बीजेपी को समर्थन देने के फैसले को लेकर सियासी चर्चा में रहे तो आज मतदान के बाद उन्होंने एक राजा को लेकर जो बयान दिया , वो अपने आप में राजा भैया के बदलते तेवर की निशानी माना जा रहा है।
दरअसल, सोमवार को अपना वोट डालने के बाद जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने कहा, “मतदान बहुत अच्छा चल रहा है। यह शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। मुझे लगता है कि वर्तमान सांसद के खिलाफ यहां सत्ता विरोधी लहर है। हमने एक अपील की है और इसका असर भी हो रहा है क्योंकि लोग वोट देने के लिए बाहर आ रहे हैं…”
इसके बाद अनुप्रिया पटेल के एक बयान पर राजा भैया ने कहा, ‘ईवीएम से जनप्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी उम्र पांच साल होती है। पांच वर्ष बाद जनता तय करती है कि उसे फिर से जन्म देना है कि नहीं…इस लोकतंत्र में अब राजा पैदा नहीं होते हैं, ना ही रानी की कोख से ना ही ईवीएम से..ईवीएम से राजा पैदा नहीं होता है।’