ईरान।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद वहां की सरकार ने दुख जताया । सोमवार सुबह जारी किए गए बयान में इब्राहिम रईसी को ऐसा मेहनती राष्ट्रपति करार दिया गया, जो कि ईरान की जनता की सेवा और देश की प्रगति में योगदान दे रहा था। स्टेंटमेंट के अनुसार, “वह वादे पर अडिग रहे और देश के लिए न्यौछावर हो गए।” हालांकि, कैबिनेट की ओर से यह भी साफ किया गया कि हेलीकॉप्टर हादसे की वजह से ईरान के आंतरिक मामलों और सरकारी कामकाज में कोई बाधा नहीं आएगी।
कई संगठनों ने जताया दुःख:
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर कट्टरपंथी समूह हमास, हूती विद्रोही और हिजबुल्लाह (सभी ईरान समर्थित) की ओर से संवेदना व्यक्त की गई है।
हमास ने कहा कि हमें यकीन है कि अल्लाह की मदद से इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान इस बड़े नुकसान से जरूर उबरेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान के लोगों के पास मजबूत संगठन हैं, जो कि इस तरह के घटनाक्रमों से निपटने में सक्षम हैं।
वहीं , लेबनान आधारित हिजबुल्ला (मिडिल ईस्ट में सबसे ताकतवर पैरमिलिट्री फोर्स) ने इब्राहिम रईसी को बड़ा भाई बताया और कहा, “हमारी संवेदनाएं ईरान के साथ हैं।”
पाकिस्तान ने किया ये ऐलान:
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर हादसे में मारे जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऐलान किया कि
पाकिस्तान में एक दिन का शोक मनाया जाएगा। वहां के लोग एक दिन का शोक दिवस मनाएंगे और इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति की शहादत में वहां का राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा।