Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News केजरीवाल के घर से दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार की किया गिरफ्तार

केजरीवाल के घर से दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार की किया गिरफ्तार

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विभव को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है। विभव को मेडिकल के बाद तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं। 

बताया जा रहा है कि विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। और फाइनली विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया।

थाने पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा:

विभव की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का माहौल गर्म हो गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस विभव को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां AAP के लीगल सेल प्रमुख संजीव नासियार ने थाने में घुसने का प्रयास किया। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया। 

यह भी पढ़े : इसे कहते है यू-टर्न – AAP ने स्वाति मामले को बताया BJP की साजिश तो स्वाति ने दी पहली प्रतिक्रिया

विभव ने भी दी है शिकायत:

वहीं इस मामले में आरोपी विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने मालीवाल पर अनधिकृत प्रवेश, गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप लगाया गया है और इस मामले के पीछे बीजेपी का हाथ होने की आशंका जताई। उन्होंने शिकायत में कहा, ‘सीएम सुरक्षा और सीएमओ कर्मचारियों की बार-बार आपत्ति के बावजूद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में जबरन और अवैध रूप से प्रवेश किया। जब उनसे पहले सीएम बनने का समय लेने को कहा तो मालीवाल ने उन्हें गालियां दीं। वह चीखने-चिल्लाने लगी और गालियाँ देते हुए बोली: “तुम्हारी हिम्मत कैसी हुई…एक एमपी को रोकने की….तुम्हारी औकात क्या है?”

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups