प्रतापगढ़/ लखनऊ।
जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया इन दिनों अपनी सियासी चालों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों तमाम अटकलों के बीच किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन न देने का ऐलान कर राजा भैया ने सबको चौंका दिया था , तो अब उनके एक फैसले ने अटकलों का बाजार दोबारा गर्म कर दिया है।
दरअसल ,राजा भैया ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे के वापस लेने का फैसला किया है। यह मुकदमा 2019 में राजाभैया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर इंद्रजीत के खिलाफ दर्ज कराया गया था। राजा भैया इस मुकदमे को वापस लेने की तैयारी कर रहे हैं।
सपा की तरफ झुकाव के संकेत:
राजा भैया के इस फैसले को समाजवादी पार्टी की तरफ झुकाव का एक कदम माना जा रहा है। सियासी पंडितों की माने तो पिछले 3 दिनों में राजा भैया के दोनों फैसले सपा को लाभ पंहुचाने वाले हैं। बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंत्रजीत सरोज ने 2019 के चुनाव में राजाभैया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर राजा भैया के कानूनी सलाहकार हनुमान प्रसाद पांडेय ने इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था।