नई दिल्ली।
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो , जिसने कभी ट्रांसपोर्ट की सबसे बड़ी सेवा मतलब भारतीय रेल में सफर न किया हो। लेकिन बहुत कम लोगों को रेल यात्रा के दौरान अपने अधिकारों के विषय में जानकारी होती है। क्या आपको पता है कि यदि आपके पास रेलवे का कन्फर्म टिकट है तो आप 6 प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के टिकट के जरिए आप खाने से लेकर फर्स्ट एड इमरजेंसी, डोरमेट्री तक एक्सेस कर सकते हैं।
मिलती हैं ये 6 सुविधाएं:
1. अगर आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट है और आपको रहने के लिए होटल चाहिए तो आप आईआरसीटीसी की डॉरमेट्री यूज कर सकते हैं। जहां पर आप मात्र 150 रुपए तक में बेड ले सकते हैं।
2. ट्रेन में सफर के दौरान अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी है तो ट्रेन में ही फर्स्ट एड की पूरी सुविधा होती है। आपको बस ट्रेन के आरपीएफ जवान या 139 पर सूचना देनी होगी।
3. सभी रेलवे स्टेशन में लॉकर रूम और क्लॉक रूम की सुविधा होती है। ऐसे में आप 50 रुपए से 100 रुपए तक प्रति 24 घंटे के लिए लगभग 1 महीने तक इन लॉकर रूम और क्लॉक रूम में अपना सामान रख सकते हैं।
4. ट्रेन पर चढ़ने या उतरने से पहले आप वेटिंग रूम में बिना किसी शुल्क दिए आराम कर सकते हैं।
5. अगर आपने टिकट राजधानी, दुरंतो या फिर शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन में टिकट ले रखा है और ये ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट होती है तो आईआरसीटीसी की कैंटीन की तरफ से आपको मुफ्त में भोजन भी दिया जाएगा।
6. भारतीय रेलवे में एसी 1, 2 व 3 में तकिया, चादर व कंबल यह सब फ्री मिलता है।