स्लोवाकिया।
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको एक गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई। हालांकि घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है।हमला उस वक़्त किया गया , जब प्रधानमंत्री अपने समर्थकों से मिल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय खबरों की माने तो, स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुजाना कैपुतोवा ने इस घटना की निंदा की ।
कौन है फिको:
बता दें कि फिको की वामपंथी स्मर (दिशा) पार्टी ने स्लोवाकिया के 30 सितंबर के संसदीय चुनाव में जीत हासिल की थी और फिको तीसरी बार प्रधानमंत्री बने । इस जीत के साथ फिको की राजनीतिक वापसी हुई थी। उन्होंने रूस समर्थक और अमेरिकी विरोधी संदेश पर अभियान चलाया था।