नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां की अचानक तबियत बिगड़ गई है। उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। हालांकि एम्स प्रशासन का कहना है कि वृद्धावस्था में होने वालीं दिक्कतों के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है।
ख़बर है कि सीएम योगी की मां सावित्री देवी की उम्र 85 वर्ष है। इस उम्र में होने वाली समस्याओं के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए एम्स के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है।
मदर्स डे पर योगी ने किया था माँ को याद:
बता दें कि मदर्स डे पर सीएम योगी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया था और सीएम योगी ने मां का पैर छूते हुए वो तस्वीर शेयर की थी।